Powered By Blogger

Thursday, September 18, 2025

MP POLICE 7500 कांस्टेबल पदों की भर्ती 7500 CONSTABLE RECRUITMENT 2025








आवेदन शुरू होने की तिथि
- 15 सितंबर 2025 

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 29 सितंबर 2025 

आवेदन में सुधार करवाने की अंतिम तिथि - 04 अक्तूबर 2025 

कैसे करें आवेदन 
इस भर्ती परीक्षा आवेदन करने के लिए esb.mp.gov.in पर जाएं 

फिर online form-police constable recruitment test 2025 लिंक पर क्लिक करिए 

अब आप अपनी पर्सनल, एकेडेमिक और अन्य जरूरी डिटेल्स भरिए 

इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दीजिए 

अब आप कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके, प्रिंट निकाल लीजिए. 


आवेदन शुल्क 

सामान्य वर्ग

500 रूपये प्रति पेपर

एससी, एसटी, ओबीसी आदि

250 रूपये प्रति पेपर



लिखित परीक्षा दिनांक - 10 अक्टूबर 2025 


परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। 
               


                 
शैक्षणिक योग्यता 


सभी वर्ग - 10 वीं पास 


एस टी वर्ग – 8 वीं 


कोई भी अभ्यर्थी जिसके 2 से अधिक जीवित बच्चे हैं जिनमे से एक का जन्म 26 जनवरी 2001 को या उसके बाद हुआ है, उसे अयोग्य माना जायेगा 


उम्र सीमा 

वर्ग

आयु

29 सितंबर 2025 तक न्यूनतम उम्र

18 वर्ष

अनारक्षित वर्ग तथा ई डब्ल्यू एस के अभ्यर्थी (पुरुष)

33 वर्ष

ओ बी सी एस सी एस टी व महिला

38 वर्ष

अंतर जातीय विवाह तथा विक्रम पुरष्कार विजेता

43 वर्ष



परीक्षा पैटर्न 

पेपर 1 सभी के लिए 

विषय

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

सामान्य ज्ञान और तर्क

40

40

बौद्धिक क्षमता और मानसिक क्षमता

30

30

विज्ञान और सरल अंकगणित

30

30

कुल

100

100


पेपर 2 केवल कॉन्स्टेबल (रेडियो) पद के लिए 

विषय

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

कंप्यूटर नेटवर्किंग सॉफ्टवेयर विषय

100

100

कुल

100

100



कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। 

प्रश्न कक्षा 8वीं के स्तर के होंगे, जिससे बुनियादी शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए इसे संभालना आसान हो जाएगा। 

परीक्षा शुरू होने से पहले अभ्यर्थियों को 10 मिनट गाइडलाइन पढ़ने के लिए दिए जाएंगे। 

लिखित परीक्षा केंद्र 

प्रदेश के संभावित 11 शहर- 

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में होगी. 


शारीरिक मापदंड



शारीरिक दक्षता परीक्षण 



800 मी दौड़ 


लम्बी कूद व 


गोला फेंक