क्लोनिंग
Ø क्लोनिंग
द्वारा किसी कोशिका, कोई अन्य जीवित
हिस्सा या एक संपूर्ण जीव के शुद्ध प्रतिरूप (रेप्लिका) का निर्माण होता है।
Ø सर्वप्रथम
1996 में इस तकनीक का प्रयोगकर डॉली नामक भेड़ का क्लोन तैयार किया था। क्लोन एक ऐसी
जैविक रचना है जो एकमात्र जनक (माता अथवा पिता) से अलैंगिक विधि (असेक्सुअल) द्वारा
उत्पन्न होता है।
Ø उत्पादित
‘क्लोन‘ अपने जनक से शारीरिक और आनुवंशिक रूप से पूर्णतः समरूप होता है। प्रयोगशाला
में किसी जीव के शुद्ध प्रतिरूप सोमेटिक सेल न्यूक्लीयर ट्रांसफर द्वारा तैयार
किया जाता है.
सोमेटिक सेल (सोमैटिक न्यूक्लीयर ट्रांसफर टेक्नोलॉजी)
Ø इस प्रक्रिया
में कायिक कोशिका (सोमैटिक सेल) जिसमे 23 पेयर (46 क्रोमोसोम) होते हैं, को उस
पर्टिकुलर जीव के शरीर से लेकर उसके न्यूक्लीअस को अलग कर लिया जाता है।
Ø फिर उसी पर्टिकुलर
जीव की प्रजनन कोशिका (रिप्रोडक्टिव सेल) यानी फिमेल के केस में ओवम और मेल के केस
में स्पर्म से न्यूक्लीअस को बाहर करके सेल को न्यूक्लीअसलेस बना दिया जाता है.
Ø इसके बाद
“सोमैटिक सेल के न्यूक्लीअस” को “न्यूक्लीअसलेस रिप्रोडक्टिव सेल” में
ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है. इसे सोमैटिक न्यूक्लीयर ट्रांसफर कहते हैं.
Ø इससे रिप्रोडक्टिव
सेल में 23 पेयर (46 क्रोमोसोम) आ जाते हैं और रिप्रोडक्टिव सेल जायगोट बन जाता है.
फर्टिलाइजेशन आरम्भ करने के लिए विद्युत तरंगों का प्रयोग किया जाता है. जिससे
कोशिका विभाजन शुरू हो जाता है. इसे टेस्ट ट्यूब में डवलप करके किसी महिला की ओवरी
में ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है. जहाँ एम्ब्रियो सामान्य रूप से विकसित होता है.
Ø हालांकि अभी
तक किसी मानव का क्लोन अब तक तैयार नहीं किया गया है.
इतिहास
Ø 1996 में
सर्वप्रथम इस तकनीक का प्रयोगकर डॉ इयान विल्मुटऔर उनके सहयोगियों ने डॉली नामक
भेड़ का क्लोन तैयार किया. 2009 में करनाल के वैज्ञानिकों ने भैंस के प्रथम क्लोन
‘समरूपा’ और उसके बाद ‘गरिमा’ को विकसित किया. 2013 में क्लोन भैंस ‘गरिमा II’ ने
‘महिमा’ को जन्म दिया था।
Ø 2009 में
दुबई के ऊंट प्रजनन केन्द्र में ‘इनजाज’ नामक प्रथम दुनिया की मादा ऊंट क्लोन को
विकसित किया.
Ø
पाठकों से एक मार्मिक अपील
Ø अगर
हमारे ब्लॉग में दी गयी जानकारियां उपयोगी लगती हों, तो कृपया
हमें फॉलो करें, ताकि हमें प्रोत्साहन
मिले, हम भी गर्व से कह सकें कि हमारे पास एक
बड़ा फोलोवर बेस है, तब हमें भी काम में
मजा आएगा और हम और भी बेहतरीन कंटेंट तैयार कर सकें जिससे विभिन्न विषयों पर आपको
सारगर्भित एवं सरल अध्ययन सामग्री
प्राप्त होती रहे. आखिरकार हम भी इंसान
है और हमें भी निरन्तर कार्य करने के लिए कोई न कोई प्रेरणा की आवश्यकता होती है.
o 📍 पता: 137, ज़ोन-2, एमपी नगर, भोपाल
📞 संपर्क: 9098200428
▶️ यूट्यूब
चैनल: Rudra’s IAS
📸 इंस्टाग्राम: @rudras_ias
o 🙏 धन्यवाद!

