Powered By Blogger

Saturday, October 4, 2025

कम्प्यूटर नेटवर्किंग एवं टोपोलोजी

 


कम्प्यूटर नेटवर्किंग

vकम्प्यूटर नेटवर्क दो या दो से अधिक कम्प्यूटर के बीच एक ऐसा एडजेस्टमेंट (सामंजस्य) होता है जिसके द्वारा वे आपस में डाटा व इन्फार्मेशन का आदान प्रदान करते है.  

टोपोलॉजी

vटोपोलॉजी नेटवर्क की आकृति या लेआउट को कहा जाता है|

vनेटवर्क टोपोलॉजी के प्रकार



बस टोपोलॉजी

vबस टोपोलॉजी में सभी नेटवर्क नोड व कम्प्यूटर एक ही केबल से एक ही क्रम में एक कतार के रूप में जुडे़ होते हैं.



रिंग टोपोलॉजी

vरिंग टोपोलॉजी में सभी कम्प्यूटर एक सर्कुलर स्ट्रक्चर में जुडे़ होते हैं.  अतः एक दूसरे से जुड़ने पर वे सभी एक दूसरे के ऊपर ही निर्भर करते हैं.



स्टार टोपोलॉजी

vस्टार टोपोलॉजी में एक होस्ट कम्प्यूटर होता है, जो विभिन्न कम्प्यूटरों से जुड़कर उनको नियंत्रित करता है.



मेश टोपोलॉजी

vमेश टोपोलॉजी में प्रत्येक नेटवर्क नोड कहीं न कहीं अन्य नेटवर्क से जुड़कर एक जाल जैसा स्ट्रक्चर बनाते हैं जिस कारण इसे मेश भी कहा जाता है.



ट्री टोपोलॉजी

vट्री टोपोलॉजी का स्ट्रक्चर मिश्रित स्ट्रक्चर होता है, जिसम स्टार टोपोलाजी और बस टोपोलाजी दोनों के ही लक्षण पाये जाते हैं.  इसमें स्टार टोपोलाजी की तरह एक होस्ट कम्प्यूटर होता है और बस टोपोलाजी की तरह सभी लोकल कम्प्यूटर्स एक ही केबल से एक निश्चित क्रम में जुडे़ होते हैं.



हाइब्रिड टोपोलॉजी

vहाइब्रिड टोपोलॉजी का मतलब बिल्कुल इसके नाम अनुसार ही है जिसमें दो या दो से अधिक अलग- अलग प्रकार की टोपोलोजी मिलकर एक मिश्रित टोपोलोजी बनाती है.



सर्विस के आधार पर नेटवर्क के प्रकार

vसर्विस के आधार पर नेटवर्क दो प्रकार के होते है- पीयर टू पीयर तथा सर्वर सेंट्रिक

पीयर टू पीयर

vपीयर टू पीयर नेटवर्क एक ऐसा नेटवर्क होता है जिसमें निश्चित रूप से न तो कोई कम्प्यूटर सर्वर होता है और न ही कोई कम्प्यूटर क्लाइंट लेकिन आवश्यकता के अनुसार कोई भी कम्प्यूटर सर्वर भी बन सकता है और कोई भी कम्प्यूटर क्लाइंट.  इसे समझने के लिए हमें सर्वर, क्लाइंट और पीयर को भी समझना पड़ेगा.



सर्वर

vसर्वर उस कम्प्यूटर को कहा जाता है जो नेटवर्क में अन्य कम्प्यूटर को आवश्यक डेटा और  इन्फार्मेशन प्रदान करता है.

क्लाइंट

vक्लाइंट वह कम्प्यूटर होता है जो सर्वर से डेटा और  इन्फार्मेशन प्राप्त करता है.

पीयर कम्प्यूटर

vपीयर कम्प्यूटर वह कंप्यूटर है जो पीयर-टू-पीयर (पी2पी) नेटवर्क में भाग लेता है, नेटवर्क में सभी पीयर्स के पास समान अधिकार और जिम्मेदारियां होती हैं.   प्रत्येक पीयर सीधे अन्य पीयर्स के साथ फाईल्स और सर्विसेज को शेयर कर सकता है.  प्रत्येक पीयर अनुरोध प्राप्त कर सकता है (सर्वर के रूप में) और अनुरोध भेज सकता है (क्लाइंट के रूप में).

vबिटटोरेंट एक पीयर-टू-पीयर (P2P) फ़ाइल शेयरिंग प्रोटोकॉल है जिसका उपयोग इंटरनेट पर बड़ी फ़ाइलों को कुशलतापूर्वक साझा करने के लिए किया जाता है.

सर्वर सेंट्रिक नेटवर्क 

vसर्वर-केंद्रित नेटवर्क में एक या एक से अधिक शक्तिशाली सर्वर होते हैं जो नेटवर्क से जुड़े अन्य कंप्यूटरों (क्लाइंट्स) को सर्विसेज, डेटा और एप्लीकेशन प्रदान करते हैं. इसमें सभी क्लाइंट सर्वर से जुड़ते हैं और अपने रिसोर्सेज को शेयर करते हैं.

दूरी के आधार पर कम्प्यूटर नेटवर्क के प्रकार

vकम्प्यूटर नेटवर्क को हम दूरी के आधार पर हम मुख्य तीन प्रकारों में बाँट सकते हैं-

लोकन एरिया नेटवर्क- लैन  

vलैन एक ऐसा नेटवर्क होता है जो कम दूरी में फैला हुआ होता है, जैसे किसी घर में रखे दो कम्प्यूटर के बीच का नेटवर्क, किसी ऑफिस के कुछ कम्प्यूटर का नेटवर्क या किसी बिल्डिंग में फैला हुआ नेटवर्क.  

मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क- मैन  

vमैन एक ऐसा नेटवर्क होता है जो दो या दो से शहरों के बीच फैला हुआ हो सकता है.

वाइड एरिया नेटवर्क- वैन

vवैन नेटवर्क ऐसा नेटवर्क होता है जिसकी कोई सीमा निश्चित नहीं होती है.  यह दो या दो से अधिक देशों के बीच फैला हुआ हो सकता है.  इसका सबसे बड़ा उदाहरण इन्टरनेट है इस प्रकार के नेटवर्क का प्रयोग बड़ी कंपनी के द्वारा किया जाता है.  एक राज्य मे फैले हुए नेटवर्क को स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क या स्वान कहते है.

राउटर



vराउटर (Router) एक नेटवर्किंग उपकरण है जो विभिन्न नेटवर्क के बीच डेटा फॉरवर्ड करता है, जिससे कई डिवाइस एक ही इंटरनेट कनेक्शन का यूज कर सकते हैं.

vयह डेटा पैकेट्स के IP एड्रेस और रूटिंग टेबल को रीड करके यह तय करता है कि उन्हें उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए किस फ़ास्ट रूट पर भेजना है. यह एक प्रकार के "ट्रैफ़िक पुलिस" के रूप में कार्य करता है.

vइसके जरिये लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) को वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) से जोड़ सकते हैं.

vडोमेस्टिक राउटर कंप्यूटर, स्मार्टफोन और अन्य स्मार्ट उपकरणों को इंटरनेट से जोड़ने के काम आते हैं, जबकि एंटरप्राइज़ राउटर बड़े कॉर्पोरेट नेटवर्क को इंटरनेट बैकबोन से जोड़ते हैं.

राउटर और नेटवर्क स्विच में अंतर



vएक ही नेटवर्क के भीतर विभिन्न उपकरणों के बीच डेटा पैकेट को फॉरवर्ड करने के लिए स्विच का प्रयोग किया जाता है, जबकि अलग अलग नेटवर्क्स के बीच डेटा फॉरवर्ड करने के लिए राउटर का उपयोग किया जाता है.

यह पोस्ट Rudra’s IAS द्वारा तैयार की गई है।

👉 पाठकों से एक मार्मिक अपील

अगर हमारे ब्लॉग में दी गयी जानकारियां उपयोगी लगती हों, तो कृपया हमें फॉलो करेंताकि हमें प्रोत्साहन मिले, हम भी गर्व से कह सकें कि हमारे पास एक बड़ा फोलोवर बेस है, तब हमें भी काम में मजा आएगा और हम और भी बेहतरीन कंटेंट तैयार कर सकें जिससे विभिन्न विषयों पर आपको सारगर्भित एवं सरल अध्ययन सामग्री प्राप्त होती रहे. आखिरकार हम भी इंसान है और हमें भी निरन्तर कार्य करने के लिए कोई न कोई प्रेरणा की आवश्यकता होती है.

📍 पता: 137, ज़ोन-2, एमपी नगरभोपाल

📞 संपर्क: 9098200428

▶️ यूट्यूब चैनल: Rudra’s IAS

📸 इंस्टाग्राम: @rudras_ias

🙏 धन्यवाद!