Powered By Blogger

Saturday, October 4, 2025

फर्मवेयर क्या है | फर्मवेयर क्या काम करता है | फर्मवेयर काम न करे तो क्या होता है

 

v


फर्मवेयर क्या है | फर्मवेयर क्या काम करता है | फर्मवेयर काम न करे तो क्या होता है

vफर्मवेयर एक प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है जिसे हार्डवेयर की रोम मैमोरी चिप पर स्टोर किया जाता है. जब कोई डिवाइस स्टार्ट किया जाता है तो फर्मवेयर भी स्टार्ट हो जाता है और डिवाइस के प्रोसेसर को एक्जीक्यूट करने के लिए कमांड भेजने लगता है.

vआजकल प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कि – टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, और वाशिंग मशीन आदि में फर्मवेयर मौजूद होता है क्योंकि इसके बिना किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कंट्रोल कर पाना संभव नहीं है.  

vफर्मवेयर को “एम्बेडेड सॉफ़्टवेयर” या “एम्बेडेड सिस्टम” के नाम से भी जाना जाता है.  

vBIOS एक फर्मवेयर (एक विशेष प्रकार का सॉफ़्टवेयर) है जो मदरबोर्ड से जुड़े हार्ड ड्राइव, कीबोर्ड, माउस, रैम और ग्राफिक्स कार्ड जैसे उपकरणों को पहचानता है.  

vयदि BIOS नामक सॉफ्टवेयर काम न करे तो सी पी यू इन उपकरणों से कम्युनिकेट नहीं कर पाएगा, और वे काम करना बंद कर देंगे.

vBIOS ही ऑपरेटिंग सिस्टम तक पहुँचने और उसे लोड करने के लिए सभी हार्डवेयर को तैयार करता है.  इसके बिना, कोई भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर नहीं चल पाएगा. कंप्यूटर को चालू करने और ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को लोड करने की प्रक्रिया बूटिंग कहलाती है. यानी बूटिंग नहीं हो पायेगी.

vआजकल के कम्प्यूटर्स में BIOS की जगह UEFI (यूनिफाइड एक्सटेंसिबल फ़र्मवेयर इंटरफ़ेस) का उपयोग होता है. यह कंप्यूटर का एक आधुनिक फ़र्मवेयर है.

vROM में कंप्यूटर को चालू करने के लिए आवश्यक बेसिक इंस्ट्रक्शंस (फर्मवेयर) स्टोर होते हैं, जैसे कि BIOS (Basic Input Output System) या UEFI. यह डेटा डिवाइस के निर्माण के बाद स्थायी रूप से स्टोर रहता है.

vजैसे ही कम्प्यूटर को ऑन करते है BIOS इनपुट और आउटपुट डिवाईसेज को एक्टिव कर देता है.

यह पोस्ट Rudra’s IAS द्वारा तैयार की गई है।

👉 पाठकों से एक मार्मिक अपील

अगर हमारे ब्लॉग में दी गयी जानकारियां उपयोगी लगती हों, तो कृपया हमें फॉलो करेंताकि हमें प्रोत्साहन मिले, हम भी गर्व से कह सकें कि हमारे पास एक बड़ा फोलोवर बेस है, तब हमें भी काम में मजा आएगा और हम और भी बेहतरीन कंटेंट तैयार कर सकें जिससे विभिन्न विषयों पर आपको सारगर्भित एवं सरल अध्ययन सामग्री प्राप्त होती रहे. आखिरकार हम भी इंसान है और हमें भी निरन्तर कार्य करने के लिए कोई न कोई प्रेरणा की आवश्यकता होती है.

📍 पता: 137, ज़ोन-2, एमपी नगरभोपाल

📞 संपर्क: 9098200428

▶️ यूट्यूब चैनल: Rudra’s IAS

📸 इंस्टाग्राम: @rudras_ias

🙏 धन्यवाद!