सॉफ्टवेयर
vसी पी यू कम्प्यूटर के मस्तिष्क की भांति होता है, जो कम्प्यूटर के
हार्डवेयर को ऑपरेट करता है, लेकिन सी पी यू कभी स्वतः काम नही करता है, इसे डायरेक्शन तथा
कमांड की आवश्यकता पड़ती है. सी पी यू के लिये तैयार किये गये इन्ही डायरेक्शन और
कमांड को सॉफ्टवेयर के रूप में परिभाषित किया जाता है.
vसॉफ्टवेयर तैयार करने का काम प्रोगामिंग कहलाता है और
प्रोगामिंग करने वाले व्यक्ति को प्रोग्रामर कहते है.
vसॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते है –
1. सिस्टम सॉफ्टवेयर,
2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर तथा
3. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
सिस्टम सॉफ्टवेयर
vसिस्टम सॉफ्टवेयर से मशीन के विभिन्न हार्डवेयर ऑपरेट होते
है.
vयह सिस्टम के हार्डवेयर और यूजर के बीच एक इंटरफ़ेस के रूप
में कार्य करता है.
vसिस्टम सॉफ्टवेयर के प्रकार
vऑपरेटिंग सिस्टम
vऑपरेटिंग सिस्टम एक प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है जो
यूजर और कंप्यूटर के बीच एक इंटरफेस के रूप में कार्य करता है. इसके जरिये यूजर मेमोरी, प्रोसेसर और फ़ाइल
स्टोरेज जैसे कंप्यूटर के रिसोर्सेज को मैनेज करता है.
vयह यूजर से इंस्ट्रक्शन लेकर उन्हें कंप्यूटर की लैंग्वेज में
परिवर्तित करता है और हार्डवेयर को बताता है कि उसे क्या करना है.
vजिससे यूजर आसानी से विभिन्न एप्लीकेशन और कार्य कर पाते हैं, जैसे इंटरनेट ब्राउज़
करना, गेम
खेलना या दस्तावेज़ बनाना.
vऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर में लोड होने वाला पहला प्रोग्राम
होता है. इसे प्रोग्राम ऑफ़ प्रोग्राम्स भी
कहा जाता है.
vऑपरेटिंग सिस्टम दो प्रकार का होता है- पहला सीयूआई (करैक्टर यूजर इंटरफ़ेस)
और दूसरा जीयूआई (ग्राफ़िक यूजर इंटरफ़ेस). ग्राफ़िक यूजर इंटरफ़ेस में
यूजर आइकन, बटन और मेनू जैसे ग्राफ़िकल एलिमेंट्स का उपयोग करता है, जबकि करैक्टर यूजर
इंटरफ़ेस में केवल टेक्स्ट-आधारित कमांड का उपयोग किया जाता
है.
vप्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज,
एप्पल का मैक ओ एस, एंड्रॉयड, यूनिक्स और लिनक्स
शामिल हैं.
एम एस डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम
vएम एस डॉस, जिसका पूरा नाम माइक्रोसॉफ्ट डिस्क ऑपरेटिंग
सिस्टम है. करैक्टर यूजर इंटरफ़ेस के साथ 80-90 के दशक में पर्सनल कंप्यूटर्स के लिए सबसे
लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक था. विंडोज के ग्राफिकल यूजर इंटरफेस की
लोकप्रियता के बढ़ने के साथ, एम एस डॉस का उपयोग धीरे-धीरे कम हो गया.
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज
vडेस्कटॉप और लैपटॉप के लिए सबसे व्यापक रूप से उपयोग किया
जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है.
एप्पल का मैक ओ एस
vएप्पल के कंप्यूटर्स के लिए डिज़ाइन किया गया एक और
प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम है.
लिनक्स
vएक ओपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जो अपनी फ्लेक्सिबिलिटी और सेक्योरिटी
के कारण व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है, खासकर वेब सर्वर में.
एंड्रॉयड
vस्मार्टफोंस और टैबलेट के लिए एक बहुत लोकप्रिय मोबाइल
ऑपरेटिंग सिस्टम है.
vडिवाइस ड्राइवर
vडिवाइस ड्राइवर एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो कंप्यूटर के
ऑपरेटिंग सिस्टम और विभिन्न हार्डवेयर उपकरणों (जैसे प्रिंटर, कीबोर्ड, ग्राफिक्स कार्ड) के
बीच कम्यूनिकेशन स्थापित करता है.
vयह ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक अनुवादक का काम करता है, जिससे ऑपरेटिंग सिस्टम यह
समझ पाता है कि किसी विशिष्ट हार्डवेयर को कैसे नियंत्रित करना है और उससे डेटा
कैसे प्राप्त करना है. बिना ड्राइवर के, कंप्यूटर को नए
हार्डवेयर के साथ काम करने के लिए इंस्ट्रक्शन नहीं मिल पाते हैं.
v फर्मवेयर
vफर्मवेयर एक प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है जिसे
हार्डवेयर की रोम मैमोरी चिप पर स्टोर किया जाता है. जब कोई डिवाइस स्टार्ट किया
जाता है तो फर्मवेयर भी चालू हो जाता है और डिवाइस के प्रोसेसर को एक्जीक्यूट करने
के लिए कमांड भेजने लगता है.
vआजकल प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कि – टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, और वाशिंग मशीन आदि में
फर्मवेयर मौजूद होता है क्योंकि इसके बिना किसी भी इलेक्ट्रॉनिक
डिवाइस को कंट्रोल कर पाना संभव नहीं है.
vफर्मवेयर को “एम्बेडेड सॉफ़्टवेयर” या “एम्बेडेड सिस्टम” के
नाम से भी जाना जाता है.
vट्रांसलेटर
vट्रांसलेटर एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जिसका उपयोग हाई लेवल
लैंग्वेज को लो लेवल लैंग्वेज में बदलने के लिए किया जाता है.
vयूटिलिटी सॉफ्टवेयर
vयूटिलिटी सॉफ्टवेयर एक प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर है, जिसका
काम कंप्यूटर हार्डवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को ओर्गैनाइज
करना होता है.
vयूटिलिटी सॉफ्टवेयर कई प्रकार के कार्यो को करता है जैसे -
कंप्यूटर में वायरस का पता लगाना, डेटा का बैकअप लेना, खराब फाइलों को डिलीट
करना और डिस्क को मैनेज करना आदि. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के कुछ लोकप्रिय उदाहरण हैं-
एंटीवायरस, फाइल मैनेजमेंट सिस्टम, डिस्क मैनेजमेंट टूल और डिस्क क्लीनअप टूल आदि.
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के प्रकार
एंटीवायरस सॉफ्टवेयर
यह
सॉफ़्टवेयर वायरस, मालवेयर, स्पाइवेयर और अन्य हानिकारक प्रोग्राम्स से
कंप्यूटर को सुरक्षित रखता है. उदाहरण-नोर्टन,
अवास्त, मैक फी.
डिस्क डीफ्रैगमेंटेशन सॉफ्टवेयर
यह
सॉफ़्टवेयर हार्ड डिस्क पर फैले हुए डेटा को एक साथ व्यवस्थित करता है, जिससे सिस्टम की गति और
दक्षता में सुधार होता है. उदाहरण- विंडोज डिस्क डीफ्रेगमेंटर.
बैकअप सॉफ़्टवेयर
यह
सॉफ़्टवेयर आपके डेटा की प्रतिलिपि (बैकअप) बनाता है ताकि डेटा हानि होने पर उसे
पुनः प्राप्त किया जा सके. उदाहरण- अक्रोनिस
ट्रू इमेज, विंडोज बैकअप
डिस्क क्लीनअप सॉफ़्टवेयर
यह
सॉफ़्टवेयर कंप्यूटर से अनावश्यक फ़ाइलें, टेम्पररी फ़ाइलें,
और अन्य जंक फ़ाइलें हटाकर
सिस्टम की जगह खाली करता है और कंप्यूटर की गति को तेज़ करता है. उदाहरण- विंडोज डिस्क क्लीनअप
फाइल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर
यह
सॉफ़्टवेयर फ़ाइलों को व्यवस्थित, हटाने, कॉपी और स्थानांतरित करने के लिए उपयोग किया
जाता है. उदाहरण- विंडोज एक्सप्लोरर, टोटल
कमांडर
डेटा रिकवरी सॉफ़्टवेयर
यह
सॉफ़्टवेयर गलती से डिलीट या खोई हुई फ़ाइलों को पुनः प्राप्त करने के लिए उपयोग
किया जाता है. उदाहरण- रेकुवा, एज यूएस
डेटा रिकवरी
फायरवॉल सॉफ़्टवेयर
यह
सॉफ़्टवेयर नेटवर्क ट्रैफ़िक की निगरानी करता है और अनधिकृत एक्सेस को रोकता है, जिससे सुरक्षा बढ़ती है.
उदाहरण- ज़ोन अलार्म, विंडोज फायरवाल
कंप्रेशन सॉफ़्टवेयर
यह
सॉफ़्टवेयर बड़ी फ़ाइलों को कम्प्रेस करके उनका साइज़ कम कर देता है ताकि उन्हें आसानी
से स्टोर या ट्रांसफर किया जा सके. उदाहरण- विन रार, 7- ज़िप
सिस्टम मॉनिटरिंग सॉफ़्टवेयर
यह
सॉफ़्टवेयर सिस्टम के प्रदर्शन, सीपीयू उपयोग,
मेमोरी उपयोग आदि की निगरानी
करता है.
उदाहरण-
टास्क मैनेजर (विंडोज), प्रोसेस एक्सप्लोरर
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
किसी
विशेष उद्देश्य के लिए विकसित किये गये प्रोग्राम को एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के नाम
से जाना जाता है.
एप्लीकेशन
सॉफ्टवेयर का उपयोग इन्वेंट्री कंटोल नियंत्रण या इंजीनियरिंग डिजाइन के लिए हो
सकता है. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के कुछ उदाहरण हैं - वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेडशीट्स तथा
डेटाबेस प्रबंधन.
वर्ड प्रोसेसर
वर्ड
प्रोसेसर प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है जो वर्ड प्रोसेसिंग का कार्य करता है. इनसे
डक्यूमेंट की टाइपिंग तथा डक्यूमेंट को व्यवस्थित करने जैसे कार्य आते है.
वर्डस्टार
(1979), वर्डप्रफेक्ट (1980), माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (1983) और वर्डपैड (1995) आदि
प्रमुख वर्ड प्रोसेसर प्रोग्राम है.
डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर
डेस्कटॉप
पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर ग्राफिक डिजाइनरों और गैर-डिजाइनरों के लिए विकसित एक
प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर है जो विजुअल कम्यूनिकेशन जैसे ब्रोशर, बिजनेस कार्ड, ग्रीटिंग कार्ड, वेब पेज, पोस्टर, और डेस्कटॉप प्रिंटिंग
के लिए प्रकाशन में प्रयोग होता है. एडोब, कोरल, माइक्रोसॉफ्ट,
क्वार्क और सेरिफ ऐसे उत्पाद
हैं जो पेज ले-आउट के लिए प्रयोग किये जाते हैं.
एडोब
एडोब
डिजाइनरों द्वारा उपयोग किया जान वाला प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर पैकेज है- एडोब फोटोशॉप
और एडोब इलस्ट्रेटर, एडोब इन डिजाइन ले-आउट सॉफ्टवेयर के उदाहरण है.
कोरल
कोरल
अपने ग्राफिक्स डिजाइन के लिए सबसे अच्छा जाना जाता है जिसमें कोरल ड्रा तथा कोरल
फोटो पेंट शामिल हैं
एम एस वर्ड
माइक्रो
सॉफ्ट, माइक्रो
सॉफ्ट वर्ड, एक्सेल व पावर पाइन्ट जैसे उत्पाद निर्मित करता है, जो डेस्कटॉप प्रकाशन
उपयोग किये जाते है.
क्वार्क
क्वार्क
एप्लीकेशन हैं,जो किसी पेज के डिजाइन व ले आउट को तैयारं करने के लिए
प्रयोग किया जाता है.
सेरिफ
सेरिफ ग्राफिक्स और वेब
डिजाइन तैयारं करने के लिए प्रयोग किया जाता है.
यह पोस्ट Rudra’s IAS द्वारा तैयार की
गई है।
👉 पाठकों से एक मार्मिक अपील
अगर हमारे ब्लॉग में दी गयी जानकारियां उपयोगी लगती हों, तो कृपया
हमें फॉलो करें, ताकि हमें प्रोत्साहन मिले, हम
भी गर्व से कह सकें कि हमारे पास एक बड़ा फोलोवर बेस है, तब
हमें भी काम में मजा आएगा और हम और भी बेहतरीन कंटेंट तैयार कर सकें जिससे विभिन्न
विषयों पर आपको सारगर्भित एवं सरल अध्ययन सामग्री
प्राप्त होती रहे. आखिरकार हम भी इंसान है और हमें भी निरन्तर
कार्य करने के लिए कोई न कोई प्रेरणा की आवश्यकता होती है.
📍 पता: 137, ज़ोन-2, एमपी
नगर, भोपाल
📞 संपर्क: 9098200428
▶️ यूट्यूब चैनल: Rudra’s IAS
📸 इंस्टाग्राम: @rudras_ias
🙏 धन्यवाद!


