Powered By Blogger

Saturday, October 4, 2025

ऑपरेटिंग सिस्टम

 



ऑपरेटिंग सिस्टम

vऑपरेटिंग सिस्टम एक प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है जो यूजर और कंप्यूटर के बीच एक इंटरफेस के रूप में कार्य करता है. इसके जरिये यूजर मेमोरी, प्रोसेसर और फ़ाइल स्टोरेज जैसे कंप्यूटर के रिसोर्सेज को मैनेज करता है.

vयह यूजर से इंस्ट्रक्शन लेकर उन्हें कंप्यूटर की लैंग्वेज में परिवर्तित करता है और हार्डवेयर को बताता है कि उसे क्या करना है.

vजिससे यूजर आसानी से विभिन्न एप्लीकेशन और कार्य कर पाते हैं, जैसे इंटरनेट ब्राउज़ करना, गेम खेलना या दस्तावेज़ बनाना.

vऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर में लोड होने वाला पहला प्रोग्राम होता है.  इसे प्रोग्राम ऑफ़ प्रोग्राम्स भी कहा जाता है.

vऑपरेटिंग सिस्टम दो प्रकार का होता है- पहला सीयूआई (करैक्टर यूजर इंटरफ़ेस) और दूसरा जीयूआई (ग्राफ़िक यूजर इंटरफ़ेस). ग्राफ़िक यूजर इंटरफ़ेस में यूजर आइकन, बटन और मेनू जैसे ग्राफ़िकल एलिमेंट्स का उपयोग करता है, जबकि करैक्टर यूजर इंटरफ़ेस में केवल टेक्स्ट-आधारित कमांड का उपयोग किया जाता है.

vप्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, एप्पल का मैक ओ एस, एंड्रॉयड, यूनिक्स और लिनक्स शामिल हैं.

एम एस डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम

vएम एस डॉस, जिसका पूरा नाम माइक्रोसॉफ्ट डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम है. करैक्टर यूजर इंटरफ़ेस के साथ 80-90 के दशक में पर्सनल कंप्यूटर्स के लिए सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक था. विंडोज के ग्राफिकल यूजर इंटरफेस की लोकप्रियता के बढ़ने के साथ, एम एस डॉस का उपयोग धीरे-धीरे कम हो गया.

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज  

vडेस्कटॉप और लैपटॉप के लिए सबसे व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है.

एप्पल का मैक ओ एस

vएप्पल के कंप्यूटर्स के लिए डिज़ाइन किया गया एक और प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम है.

लिनक्स

vएक ओपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जो अपनी फ्लेक्सिबिलिटी और सेक्योरिटी के कारण व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है, खासकर वेब सर्वर में.

एंड्रॉयड

vस्मार्टफोंस और टैबलेट के लिए एक बहुत लोकप्रिय मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है.

यह पोस्ट Rudra’s IAS द्वारा तैयार की गई है।

👉 पाठकों से एक मार्मिक अपील

अगर हमारे ब्लॉग में दी गयी जानकारियां उपयोगी लगती हों, तो कृपया हमें फॉलो करेंताकि हमें प्रोत्साहन मिले, हम भी गर्व से कह सकें कि हमारे पास एक बड़ा फोलोवर बेस है, तब हमें भी काम में मजा आएगा और हम और भी बेहतरीन कंटेंट तैयार कर सकें जिससे विभिन्न विषयों पर आपको सारगर्भित एवं सरल अध्ययन सामग्री प्राप्त होती रहे. आखिरकार हम भी इंसान है और हमें भी निरन्तर कार्य करने के लिए कोई न कोई प्रेरणा की आवश्यकता होती है.

📍 पता: 137, ज़ोन-2, एमपी नगरभोपाल

📞 संपर्क: 9098200428

▶️ यूट्यूब चैनल: Rudra’s IAS

📸 इंस्टाग्राम: @rudras_ias

🙏 धन्यवाद!