इनपुट डिवाइस
vमानवीय निर्देशों को कम्प्यटूर के समझने योग्य संकेतों में
परिवर्तित करने के लिए जिन युक्तियों का प्रयोग किया जाता है उन्हें ‘इनपुट
युक्तियां’ कहते है.
‘की’ बोर्ड
v‘की’ बोर्ड कम्प्यूटर के लिए सामान्य टेक्स्ट एण्ड कमांड
इनपुट डिवाइस है. ‘की’ बोर्ड में तीन तरह के ’की’ होती हैं.
vQWERTY कम्प्यूटर के ‘की’ बोर्ड पर सबसे सामान्य ‘की’
बोर्ड लेआउट है. इसे डिजाइन को 1867 में क्रिस्टोफर शोल्स द्वारा पेटेंट कराया गया
था और 1873 में रेमिंगटन को बेच दिया गया था, तब यह पहली बार टाइप
राइटर में दिखाई दिया था.
vमानक यू एस लेआउट वाले पीसी के ‘की’ बोर्ड में 101 से
104
‘की’ होती हैं.
माउस
vयह एक अन्य प्रकार का इनपुट डिवाइस है जो की बोर्ड से बटन के
बजाय एक पॉइंटिंग या सम्मिलन डिवाइस का उपयोग करता है. ग्राफिकल यूजर इंटरफेस में
वृद्धि के साथ, माउस कम्प्यूटर को नियंत्रित करने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल
किया जाने वाला डिवाइस बन गया.
vकम्प्यूटर स्क्रीन पर आब्जेक्ट और टेक्सट आदि में हेरफेर
करने के लिए एक माउस उपयोग किया जाता है. माउस का आविष्कार डग एंगलबार्ट ने किया
था. 1972 में बिल माउस द्वारा बॉल माउस का आविष्कार किया गया था. माउस
तीन प्रकार के होते है-
मैकेनिकल माउस
vइन माउस का प्रयोग 1990 के दशक में किया जाता है. इसमें एक रबर की गेदं
होती थी जो माउस के खोल से थोडी बाहर निकली रहती थी.
ऑप्टीकल माउस
vआप्टीकल माउस एक नये प्रकार के माउस है. आजकल इस प्रकार के
माउस का प्रयोग सबसे ज्यादा हो रहा है. यह माउस फ्रिक्वेन्सी के आधार पर कार्य
करते है.
ट्रैकबॉल
vयह पॉइंटिंग डिवाइस एक ट्रैक बाल है, यह मानक माउस के विपरीत
होता है. ट्रैकबॉल एक स्थिर डिवाइस है. इसमे ऊपर की तरफ एक बॉल होती है, उपयोगकर्ता बॉल को अपनी
उंगलियों या अंगूठे से हिलाता है.
टच स्क्रीन
vग्लास कैपेसिटिव टच स्क्रीन का उपयोग फोन इनपुट के लिए किया
जाता है. कम्प्यूटर के संचालन को नियंत्रित करने के लिए स्क्रीन पर उंगली के
स्पर्श का उपयोग इनपुट के लिये किया जाता है. टच स्क्रीन का इस्तेमाल एटीएम मशीनों
में भी किया जाता है.
लाइट पेन
vलाइट पेन एक ऐसी डिवाइस है जो कम्प्यूटर से जुड़े पेन की तरह
दिखता है.
स्कैनर
vस्कैनर एक उपकरण है जो किसी इमेज या टेक्स्ट को रीड करने के
लिए प्रकाश का उपयोग करता है और इसे एक डिजिटल कोड में परिवर्तित कर देता है. इसका
उपयोग इमेज या टेक्स्ट को स्टोर करने, बदलने और भेजने के लिए किया जा सकता है.
बार कोड
vबार कोड अलग-अलग मोटाई की काली सफ़ेद धारियों की एक श्रृंखला
होती है, ये धारियां अलग अलग संख्याओं का प्रतिनिधित्व करती हैं, जिन्हें कम्प्यूटर डेटा
के रूप में पढ़ता है. बार कोड उन प्रोडक्ट्स पर बनाये जाते हैं जो रिटेल में बेचे
जाते हैं, पहला बार कोड 1974 में रिन्गले गम के पैकेट पर अंकित किया गया.
फैक्स
vफैक्स दूरसंचार की एक तकनीक है, जिसका उपयोग
दस्तावेजों की प्रतियों को स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है. इसका उपयोग पहली
बार टेलीफोन नेटवर्क के माध्यम से किया गया था. फैक्स को कुछ उद्योगों में एक
टेलीकॉपियर के रूप में भी जाना जाता है. एक फैक्स मशीन में एक स्कैनर, एक मॉडेम, एक प्रिंटर और एक फोन
होता है.
स्पीच रिकगनाइजर
vकम्प्यूटर स्पीच इनपुट भी ले सकता है. स्पीच रिकगनाइजर में
लगातार सुधार हो रहा है, और निकट भविष्य में रोजमर्रा की जिंदगी में इसका
उपयोग हो सकता है.
मैग्नेटिक इंक केरेक्टर रिकग्नाइजर - MICR
vमैग्नेटिक इंक केरेक्टर रिकग्नाइजर का प्रयोग चैक पर किया
जाता है. माइकर तकनीकी में चेक पर विशेष चुम्बकीय स्याही द्वारा कैरेक्टर छापे
जाते है.
यह पोस्ट Rudra’s IAS द्वारा तैयार की
गई है।
👉 पाठकों से एक मार्मिक अपील
अगर हमारे ब्लॉग में दी गयी जानकारियां उपयोगी लगती हों, तो कृपया
हमें फॉलो करें, ताकि हमें प्रोत्साहन मिले, हम
भी गर्व से कह सकें कि हमारे पास एक बड़ा फोलोवर बेस है, तब
हमें भी काम में मजा आएगा और हम और भी बेहतरीन कंटेंट तैयार कर सकें जिससे विभिन्न
विषयों पर आपको सारगर्भित एवं सरल अध्ययन सामग्री
प्राप्त होती रहे. आखिरकार हम भी इंसान है और हमें भी निरन्तर
कार्य करने के लिए कोई न कोई प्रेरणा की आवश्यकता होती है.
📍 पता: 137, ज़ोन-2, एमपी
नगर, भोपाल
📞 संपर्क: 9098200428
▶️ यूट्यूब चैनल: Rudra’s IAS
📸 इंस्टाग्राम: @rudras_ias
🙏 धन्यवाद!

