Powered By Blogger

Saturday, October 4, 2025

URL और डोमेन नेम

 


URL
और डोमेन नेम 

vडोमेन नाम वेबसाइट का मुख्य नाम होता है, जैसे google.com. वहीं, URL (यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर) वेबसाइट पर बने कई वेब पेजों में से किसी एक पेज का पूरा एड्रेस होता है. URL में डोमेन नाम के साथ-साथ प्रोटोकॉल (https://) और उस वेबसाइट पर किसी विशिष्ट पेज का रास्ता (/page) जैसी अतिरिक्त जानकारी होती है.  सीधे शब्दों में कहें तो, डोमेन नाम एक घर के पते की तरह है, जबकि URL उस घर के अंदर किसी विशिष्ट कमरे या स्थान की तरह है.

URL सिंटेक्स

vवर्ल्ड वाईड वेब पर उपलब्ध यू आर एल एक खास पैटर्न में लिखे जाते हैं जिसे URL सिंटेक्स कहते हैं.  

इस पैटर्न के चार भाग होते हैं – प्रोटोकाल, सेपरेटर, डोमेन नेम और रिसोर्स



1. प्रोटोकाल -

vhttps सबसे लोकप्रिय वेब प्रोटोकॉल है जो सूचना को सुरक्षित इंक्रिप्ट कर ट्रांसफर करने की सुविधा मुहैया कराता हैं.  इंक्रिप्ट करने का अर्थ होता है ब्राउजर तथा सर्वर के बीच डेटा का कोडेड ट्रांसफर करना.  जिस वेबसाइट का प्रोटोकाल http हो वह सुरक्षित नहीं होती है.

2. सेपरेटर

vये विशिष्ट चिन्ह होते है जो यूआरएल के अलग-अलग भागों को एक-दूसरें से अलग करने का काम करते हैं.  उदाहरण के लिए https को शेष यूआरएल से अलग करने के लिए :// का उपयोग होता हैं.

v:// स्वयं कोई एक विशेष प्रतीक नहीं है, बल्कि यह दो अलग-अलग प्रतीकों (कोलन और डबल स्लैश) से मिलकर बना है, जो URL के सिंटेक्स में प्रोटोकॉल और रिसोर्स के बीच एक सेपरेटर के रूप में कार्य करते हैं. डोमेन को रिसोर्स से सेपरेट करने के लिए / (सिंगल स्लैश) का उपयोग क्या जाता है.

3. डोमेन नेम

vडोमेन नाम एक इन्टरनेट एड्रेस को याद रखने का एक सार्थक और आसान तरीका है. डोमेन नेम के मुख्य रूप से तीन भाग होते हैं: टॉप लेवल  डोमेन (TLD), सेकेण्ड लेवल डोमेन (SLD) और कभी-कभी थर्ड लेवल डोमेन या सबडोमेन भी होते हैं.  



vउदाहरण के लिए,  www.example.com में, .com TLD है, example SLD है, और www सबडोमेन है.

4. रिसोर्स

vयह सर्वर पर सेव वेबपेज या डॉक्यूमेंट की लोकेशन को दर्शाता है. रिसोर्स फाइल नाम के आगे फाइल एक्स्टेंशन भी लिखा रहता है जो बताता है कि यह किस प्रकार की फाइल है. इससे पहले डॉट (.) लगा होता है, जैसे .txt, .jpg, .pdf आदि.  

यह पोस्ट Rudra’s IAS द्वारा तैयार की गई है।

👉 पाठकों से एक मार्मिक अपील

अगर हमारे ब्लॉग में दी गयी जानकारियां उपयोगी लगती हों, तो कृपया हमें फॉलो करेंताकि हमें प्रोत्साहन मिले, हम भी गर्व से कह सकें कि हमारे पास एक बड़ा फोलोवर बेस है, तब हमें भी काम में मजा आएगा और हम और भी बेहतरीन कंटेंट तैयार कर सकें जिससे विभिन्न विषयों पर आपको सारगर्भित एवं सरल अध्ययन सामग्री प्राप्त होती रहे. आखिरकार हम भी इंसान है और हमें भी निरन्तर कार्य करने के लिए कोई न कोई प्रेरणा की आवश्यकता होती है.

📍 पता: 137, ज़ोन-2, एमपी नगरभोपाल

📞 संपर्क: 9098200428

▶️ यूट्यूब चैनल: Rudra’s IAS

📸 इंस्टाग्राम: @rudras_ias

🙏 धन्यवाद!