Powered By Blogger

Wednesday, September 24, 2025

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (NQM) | भारत का भविष्य और क्वांटम प्रौद्योगिकी

 

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (NQM): भारत की क्वांटम क्रांति की ओर

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (NQM): भारत की क्वांटम क्रांति की ओर

दुनिया भर में तकनीक के बढ़ते प्रभाव के साथ भारत ने राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (NQM) की शुरुआत की है। यह केवल एक मिशन नहीं बल्कि भविष्य की ओर भारत का साहसिक कदम है। इसे 19 अप्रैल 2023 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंज़ूरी दी गई। यह मिशन 2023-24 से 2030-31 तक चलेगा और इसके लिए ₹6,003.65 करोड़ का बजट तय किया गया है।

क्वांटम कंप्यूटिंग क्या है?

क्वांटम कंप्यूटर पारंपरिक बिट्स के बजाय क्यूबिट का प्रयोग करते हैं। जहाँ सामान्य बिट 0 या 1 हो सकता है, वहीं क्यूबिट एक ही समय में 0 और 1 दोनों अवस्थाओं में रह सकता है। यही गुण क्वांटम कंप्यूटर को पारंपरिक कंप्यूटर से अधिक शक्तिशाली बनाता है।

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के उद्देश्य

  • क्वांटम कंप्यूटिंग विकास – 20 से 1000 क्यूबिट तक के क्वांटम कंप्यूटर बनाना।
  • उपग्रह आधारित क्वांटम संचार – 2000 किमी तक सुरक्षित संचार नेटवर्क।
  • क्वांटम कुंजी वितरण (QKD) – फाइबर नेटवर्क पर सुरक्षित डेटा ट्रांसमिशन।
  • मल्टी-नोड क्वांटम नेटवर्क – एंटेंगलमेंट व क्वांटम रिपीटर्स के साथ।
  • उन्नत क्वांटम सेंसिंग और घड़ियां – अत्यधिक संवेदनशील मैग्नेटोमीटर, गुरुत्वाकर्षण सेंसर और परमाणु घड़ियां।
  • क्वांटम सामग्री और उपकरण – सुपरकंडक्टर, टोपोलॉजिकल सामग्री, फोटॉन डिटेक्टर आदि।

कार्यान्वयन रणनीति

इस मिशन के लिए चार थीमैटिक हब (T-Hub) बनाए गए हैं:

  1. आईआईएससी, बेंगलुरु
  2. आईआईटी मद्रास एवं सी-डॉट, नई दिल्ली
  3. आईआईटी बॉम्बे
  4. आईआईटी दिल्ली

यह सभी हब "हब-स्पोक-स्पाइक" मॉडल पर काम करते हैं और क्वांटम कंप्यूटिंग, संचार, सेंसिंग और मेट्रोलॉजी में भारत को अग्रणी बनाने का कार्य कर रहे हैं।

वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता और प्रभाव

एनक्यूएम स्वास्थ्य सेवा, रक्षा, संचार, वित्त, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों को प्रभावित करेगा। साथ ही यह डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत जैसी राष्ट्रीय पहलों को भी बल देगा।

निष्कर्ष

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन केवल तकनीकी प्रगति नहीं, बल्कि भारत के भविष्य को क्वांटम युग में सुरक्षित और सशक्त बनाने का रणनीतिक प्रयास है। यह पहल भारत को वैश्विक क्वांटम क्रांति में अग्रणी बनाने की क्षमता रखती है।


🙏 Rudra’s IAS का संदेश

धन्यवाद! आपने Rudra’s IAS की इस पोस्ट को पढ़ा। अगर आपको यह लेख उपयोगी लगा हो तो हमें फॉलो करें।

📍 पता: Rudra’s IAS, 137 Zone-2, MP Nagar, Bhopal ☎️ संपर्क: 9098200428 📲 Instagram: @rudras_ias